NETWORKSTelecom Networks

आख़िर क्या होता है 4G LTE का मतलब

क्या आपने कभी ध्यान दिया है, कि हमारे फ़ोन में कभी कभी, फोर जी की जगह एलटीई लिख कर आता है, क्या मतलब होता है इसका आइये जाने,
एलटीई को फोर जी का ही, दूसरा नाम जाना जाता है, एलटीई का फुल फॉर्म लाँग टर्म एवोल्यूशन है,
असल में ये फोर जी का एक प्रकार है जिसका मतलब है बेहतर स्पीड वाला वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन।
फोर जी स्पीड पर इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं। इसमें 100 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 50 एमबीपीएस की अपलोडिंग स्पीड प्रदान करने की क्षमता है।
एलटीई की शुरुआत भारत में airtel द्वारा की गई थी।
एलटीई में आपको वीडियो कॉल करने के लिए अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता होती है जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य।

#lte call flow
#long term evolution
#lte4g
#3g vs 4g vs 5g
#lte network architecture
#Lte
#4g vs lte
#4g vs lte difference
#shorts
#learn about technology
#networking

https://www.instagram.com/infoshotss

source

4g lte

One thought on “आख़िर क्या होता है 4G LTE का मतलब

Comments are closed.