WhatsApp new Privacy Policy | Signal App | Signal vs WhatsApp | Morning News Podcast | Trending 🔥🔥
This video is about WhatsApp privacy policy Controversy. Due to which ‘Signal’ App gained overnight Success.
#WhatsappPrivacyPolicy #Whatsapp #Signal #Podcast
आठ फरवरी 2021 से लागू होने जा रही WhatsApp के इस्तेमाल की शर्तों को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। WhatsApp पर यह भी आरोप है कि अपनी कैटेगरी वह इकलौता ऐसा एप है जो यूजर्स से सबसे ज्यादा डाटा लेता है, लेकिन इसी बवाल और हंगामे के बीच WhatsApp ने कहा है कि वह उसकी नई सेवा शर्तों से निजी चैट रत्ती भर भी प्रभावित नहीं होंगे। WhatsApp ने ये बातें प्रेस रिलीज के जरिए कही है।
WhatsApp ने अपनी रिलीज में कहा है, ‘नए अपडेट से व्हाट्सएप के जरिए शॉपिंग और बिजनेस करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। अधिकतर लोग आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा बिजनेस एप के तौर पर भी कर रहे हैं। हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बिजनेस के लिए एक सुरक्षित होस्टिंग सर्विस के तौर पर अपडेट किया है ताकि छोटे कारोबारियों को व्हाट्सएप के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी हो। इसके लिए हम अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक की भी मदद लेंगे।’
व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस अपडेट से यूजर्स की प्राइवेसी भंग नहीं होगी। कंपनी आज भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध है। नए अपडेट से फेसबुक और व्हाट्सएप के बीच डाटा शेयरिंग को लेकर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।
WhatsApp की नई पॉलिसी में क्या है?
इसी सप्ताह लाखों भारतीय यूजर्स को WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी और सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन मिला है जो कि आठ फरवरी से लागू हो रही हैं। इन शर्तों में कहा गया है कि व्हाट्सएप पहले के मुकाबले अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ अधिक डाटा शेयर करेगा जिसका इस्तेमाल विज्ञापनों में होगा।
यदि आठ फरवरी तक कोई यूजर नई शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो उसके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि यह सीधे तौर पर लोगों की निजता पर हमला है और उन्हें शर्तों को मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बता दें कि एपल एप स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स से 16 तरह का डाटा लेता है।
After messaging application WhatsApp updates its privacy policy this year and revealed more on its data-sharing policy with Facebook, Signal has been trending on all social media platforms as more and more people are talking about it. Meanwhile, the stocks of Signal Advance, which has nothing to do with Signal, the one which is trending, surged 527% on Thursday and another 91% on Friday.
Here is all you need to know about Signal:
• Signal has been there since 2014. Its tagline is ‘say hello to privacy’.
• Its service is end-to-end encrypted like WhatsApp.
• It is available for iPhone, iPad, Windows, Mac and Linux.
• The app was created by Signal Foundation which was set up by former WhatsApp co-founder Brien Acton who left WhatsApp in 2017.
• Signal is free to use and has similar features like WhatsApp.
• However, it does not allow to back up chats to Google Drive or iCloud.
• It does not allow groups to add people automatically unless the individuals give their assent.
• And not only in the United States, in India too the app gained in overnight popularity, as confirmed by this tweet by Signal.
Connect with us at on Instagram: sunketkashyap
Facebook: sunket.kashyap
by Discovering Nearby
linux foundation